प्याज़ का रायता (Onion Raita)
Rating
4/
5
based on
1 reviews
Viewed 404 times
रायते विभिन्न प्रकार के होते है, आज हम प्याज़ का रायता बनाते है, जिसे हम खाने के साथ खा सकतें है।
तैयार करने का समय :10 मिनट
बनाने का समय : 5 मिनट
कुल समय : 15 मिनट
Serving Capacity : 4
सामग्री
प्याज़ - 2
दही - 2 कप
लाल मिर्च - स्वादानुसार
जीरा पाउडर – 1 टेबल स्पून ( भूना हुआ )
हरी मिर्च -1 ( काट लीजिए)
नमक - स्वादानुसार
विधि
1.दही मे नमक, जीरा पाउडर, हरी मिर्च, और लाल मिर्च डाल कर अच्छे से फेट लीजिए।
2.अब दही मे कटे हुए प्याज़ डाल दे और अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
आपका प्याज़ का रायता तैयार है। सजाने के लिये ऊपर से थोडा सा भूना हुआ जीरा भी डाल सकते है।