मसाला नींबू पानी (Masala Lemonade Recipe )
Rating
4/
5
based on
62 reviews
Viewed 6813 times
नींबू हेल्थ के लिये बहुत लाभदायक है। गर्मी मे ठड़ा सबको बहुत पसंद होता है। नींबू पानी कई तरीको से बनया जा सकता है, आज हम मसाला नींबू पानी बनते है।
सामग्री
• चीनी – स्वादानुसार
• चाट मसाला या जलजीरा पाउडर – 2 चम्मच
• नींबू – 4
• सोडा – 1 बोतल (250 ml)
• पानी – 1 गीलास
• बर्फ – बर्फ के टुकड़े
विधि
1. एक जग मे पानी डाल ले और चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
2. नींबू को काट लीजिये और नींबू का रस जग मे निचोड़ लीजिये।
3. अब जग मे चाट मसाला डालकर मिक्स कर लीजिये और बर्फ डाल दीजिये।
4. जब भी आपको मसाला नींबू पानी पीना हो उसमे सोडा डाल दे और अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
5. मसाला नींबू पानी को गीलास मे डाल ले और बर्फ के टुकड़े डाल लीजिये।
आपका मसाला नींबू पानी बनकर तैयार है, इसे ठड़ा पीये।