मूँगफली की चटनी(Groundnut chutney recipe)
Rating
4/
5
based on
204 reviews
Viewed 25462 times
मूँगफली की चटनी इडली, डोसा और वडा आदि के साथ पसंद की जाती है।
सामग्री
मूँगफली के दाने भुने हुये – छोटी कटोरी
राई – 1/2 छोटी चम्मच
हरी मिर्च – 2 से 3
लाल मिर्च – 1 पिंच
नमक - स्वादानुसार
रिफाइंड तेल – 1 छोटी चम्मच
नीबू – 1 रस निकाल कर
विधि
1. मिक्सी मे मूँगफली, पानी (मूँगफली और पानी की मात्रा बराबर रखनी है), हरी मिर्च, नमक डाल कर पीस लीजिये, अगर आपको चटनी गाढ़ी लगे तो उसमे पानी डाल दीजिये।
2 उसके बाद पैन मे तेल गरम कर लीजिये फिर उसमे राई डाल कर चटकने का इंतज़ार कीजिये। उसके बाद मिक्सी मे पीसी हुई मूँगफली, लाल मिर्च डाल दीजिये। चटनी मे नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिये। चटनी बन कर तैयार है।