खीरे का ज्यूस (Cucumber Juice )
Rating
4/
5
based on
1 reviews
Viewed 297 times
खीरा हेल्थ के लिए अच्छा होता है, पानी की मात्रा बना के रखता है। आज हम खीरों का ज्यूस बनाने वाले है।
सामग्री
खीरा – 2
बर्फ – 3 से 4 बर्फ के टुकड़े
विधि
1.खीरे को छील कर काट लीजिए।
2.कटे हुए खीरों को मिक्सर ग्रिंदर या जूसर मे डाल दीजिए।
3.ज्यूस को छलनी से छान कर एक बर्तन मे निकाल लीजिये और फ्रीज़ मे रख दीजिए, जिससे ठड़ा हो जाए।
4.ज्यूस को गिलास मे डाल ले और बर्फ के टुकड़े डाल लीजिए।
आपका खीरे का जूस बनकर तैयार है, इसे ठड़ा पीये।