धनिया चटनी(Coriander Chutney )
Rating
4/
5
based on
1 reviews
Viewed 274 times
चटनी तो आप कभी भी बना सकते है, और किसी के साथ भी खा सकते है। आज हम धनिये की चटनी बनाने वाले है। जिसे आप 2-4 दिन के लिए फ़्रिज में भी रख सकते है।
तैयार करने का समय : 5 मिनट
बनाने का समय : 10 मिनट
कुल समय : 15 मिनट
Serving Capacity : 2 से 3 सदस्यों के लिए
सामग्री
धनिया - 1 कप
अदरक - ½ इंच
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुए)
निम्बू का रस - 1-2 टेबल स्पून
जीरा पाउडर - 1/2 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार
विधि
1. धनिया के पत्ते अच्छी तरह साफ करके धो लीजिए साथ ही साथ हरी मिर्च, अदरक, धोकर काट लीजिए।
2. अब एक मिक्सर में धनिये के पत्ते, हरी मिर्च, अदरक और भुना हुआ जीरा डालकर बारीक पीस लीजिए।
3. चटनी मे नमक और नीबू का रस डाल लीजिए।
आपकी धनीये की चटनी बन कर तैयार है। इसे पराठे, समोसे या किसी के साथ भी खा सकते है।