कोल्ड कॉफी (Cold Coffee)
Rating
4/
5
based on
1 reviews
Viewed 399 times
कॉफी तो सभी काफ़ी पसंद करते है सर्दी हो या गरमी का मौसम कॉफी तो हमेशा पसंद की जाती है । गरमी में कोल्ड कॉफी संग आइस क्रीम मिल जाए तो बात ही बन जाए । तो आज हम कोल्ड कॉफी बनाने वाले है।
सामग्री
दूध – 1 ग्लास उबला हुआ
कॉफी - 1 1/2 स्पून
चीनी - स्वादानुसार
विधि
1.मिक्सर में ठंडा दूध, चीनी और कॉफी पाउडर डाल कर मिक्स कर लीजिए।
2.अब एक ग्लास में बर्फ़ डाल ले और इसमें दूध के घोल को डाल लीजिए। (आप इसमें आइस क्रीम और चॉकलेट सॉस भी डाल सकते है)
या
एक जग मे सारी सामग्री डालकर अच्छे से Hand Grinder से मिक्स कर लीजिये।
आपकी कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है, इसे आइस क्रीम डाल कर पीये।