सेब- सूजी का हलवा (Apple –Sooji Ka Halwa Recipe )
Rating
4/
5
based on
48 reviews
Viewed 5746 times
सूजी का हलवा आपने खाया होगा पर फलो के साथ शायद ही खाया हो। खाली सूजी का हलवा काफी मीठा हो जाता है और मीठे को कम करने के लिये आप फलो का उपयोग कर सकते है, जिस से फल और हलवे दोनो का स्वाद आयेगा। आज हम सेब-सूजी का हलवा बनाने वाले है।
सामग्री
• सूजी – 1 छोटी कटोरी
• चीनी – 1 छोटी कटोरी
• घी – 1 छोटी कटोरी
• पानी – 2 छोटी कटोरी
• सेब – 1 (टुकड़ो मे काटे हुए)
• अनार दाना – सजाने के लिये
विधि
1. सेब को छोटे- छोटे टुकड़ो मे काट लीजिये और कड़ाही मे घी डालकर सेब को हल्का ब्रोउन होने तक भून लीजिये और अलग निकाल कर रख दीजिये।
2. कड़ाही मे घी डाल दीजिये और जब घी पिघल जाए तब उसमे सूजी डाल दे और चम्मच से चलाते हुये धीमी ऑच पर हल्का ब्रोउन होने तक सेख लीजिये। सूजी जब सीख जाएगी तब उसमे से खुशबू आने लगेगी और जब सीख जाये तब अलग निकाल कर रख दीजिये।
3. कड़ाही मे चीनी और पानी डाल दीजिये। पानी के उबाल आने के बाद सूजी को कड़ाही मे डाल दे और धीमी ऑच पर लगातार चलाते रहिये जब तक हलवे मे उबाल नहीं आ जाए।
4. हलवे मे भूने हुए सेब डाल दीजिये। चम्मच से 1 से 2 मिनट तक चलाते रहे।
आपका सेब- सूजी का हलवा बनकर तैयर है। सजाने के लिये अनार के दाने उपर से डाल दीजिये।